Tuesday, October 18, 2016

सोजत (पाली) की विश्व प्रसिद्ध मेंहदी पर डाक विभाग ने जारी किया विशेष आवरण

डाक विभाग द्वारा राजस्थान के पाली जिले में दो दिवसीय डाक टिकट प्रदर्शनी 'पालीपेक्स -2016'  का आयोजन  5 व 6 अक्टूबर  2016  को किया गया। इस अवसर पर जहाँ तमाम डाक टिकटों की प्रदर्शनी लगाई गई, वहीं प्रथम दिन पाली स्थित जंवाई बाँध और दूसरे दिन सोजत (पाली) की विश्व प्रसिद्ध मेंहदी पर विशेष आवरण और विरूपण जारी किया गया। 

प्रदर्शनी के दूसरे  दिन 6  अक्टूबर  2016  को राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने  ''सोजत (पाली) की विश्व प्रसिद्ध मेंहदी'' पर विशेष आवरण और विरूपण जारी किया। श्री यादव ने कहा कि पाली का सोजत नगर भारत में मेंहदी उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी है और शादी-विवाह से लेकर तमाम शुभ कार्यों में इसका बहुतायत से उपयोग होता है।  दुनिया भर के पर्यटकों से लेकर तमाम नामचीन हस्तियाँ तक सोजत की मेंहदी की खुशबू और इसकी कलात्मकता की मुरीद हैं। ऐसे में  5 रूपये मूल्य वर्ग में जारी इस विशेष आवरण को देश के तमाम प्रमुख फिलेटलिक ब्यूरो  में उपलब्ध कराया जायेगा।


 विशेष आवरण : पाली जिले के सोजत क्षेत्र की विश्व प्रसिद्ध मेंहदी को दर्शाया गया है। 
Special Cover: The World Fame Henna of Sojat Area in Pali District has been depicted. 

विशेष विरूपण : पाली जिले के सोजत क्षेत्र की विश्व प्रसिद्ध मेंहदी के पौध का फोटो दर्शाया गया है। 
Special Cancellation:Depicts logo of Herbs of  World Fame Henna of Sojat Area in Pali District

SPECIAL COVER on SOJAT KI MEHANDI

Sojat, also called Henna city (Mehandi Nagari) is India’s largest henna cultivating and producing city. Due to its favourable climatic conditions and soils. Sojat is the only region in India where henna is grown and exported worldwide.

It imparts rich dark reddish stains on hands and feet and also acts as a good natural conditioner for hair. It has high content of lawsone (a dying agent in henna powder) of 0.5-2.5% in dry henna leaves, which attaches itself strongly to proteins and as a result the dye is very fast. Everyday about 140-150 metric tons of henna leaves are sold in Sojat city. Recently a multinational cosmetic company of France has desired to research on it regarding its dying quality.

No comments: