Tuesday, October 18, 2016

डाक विभाग ने पश्चिम राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध पर जारी किया विशेष आवरण और विरूपण


डाक विभाग द्वारा राजस्थान के पाली जिले में दो दिवसीय डाक टिकट प्रदर्शनी 'पालीपेक्स -2016'  का आयोजन  5 व 6 अक्टूबर  2016  को किया गया। इस अवसर पर जहाँ तमाम डाक टिकटों की प्रदर्शनी लगाई गई, वहीं प्रथम दिन पाली स्थित जंवाई बाँध पर विशेष आवरण और विरूपण भी जारी किया गया। 


प्रदर्शनी के पहले दिन 5 अक्टूबर  2016  को राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र की पोस्टमास्टर जनरल श्रीमती शिउली बर्मन और निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने उद्घाटन करते हुए ''पाली स्थित जंवाई बाँध'' पर विशेष आवरण और विरूपण जारी किया। पाली जिले में स्थित पश्चिम राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध को 1957 में जोधपुर के महाराज उम्मेद सिंह ने निर्मित कराया था। वर्तमान में पाली और जालोर के किसानों के लिए जीवन रेखा माने जाने वाला जवाई बांध देश-दुनिया से आने वाली अनेकों पक्षियों का बसेरा भी है और एक खूबसूरत प्राकृतिक सैरगाह भी। 


विशेष आवरण : पश्चिमी राजस्थान के पाली जिले में स्थित जंवाई बांध का फोटो दर्शाया गया है। 
Special Cover: The Scene of Jawai dam in Pali District of Western Rajasthan has been depicted. 

विशेष विरूपण : पाली जिला स्थित जंवाई बांध का फोटो दर्शाया गया है। 
Special Cancellation: Depicts logo of Jawai Dam, Pali District. 

Jawai dam is a dam built across the Jawai river, a tributary of Luni River. It is situated near Sumerpur town of Pali district in Rajasthan. The dam was built by Maharaja Umaid Singh of Jodhpur in 1957. This is the biggest dam in western region of capacity 7887.5 million cubic feet with height 61.25 feet.

It is the main water supply source for Jodhpur city and parts of Pali and Jalore district. Besides being a winter paradise for migratory birds, crocodile and leopard sanctuaries are also located nearby.

No comments: