Thursday, August 18, 2016

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक बना भारतीय डाक विभाग के अधीन संचालित प्रथम सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम


इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post payment Bank, IPPB) को 17 अगस्त, 2016 को रजिस्ट्रार ऑफ़ कंपनीज, भारत द्वारा निगमन प्रमाणपत्र (Certificate of incorporation) प्रदान करने के बाद भारतीय डाक विभाग के अधीन संचालित यह प्रथम सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम : Public sector undertaking (PSU) बन गया है। डाक विभाग का यह बैंक मार्च 2017 से काम करना शुरू कर देगा। 

India Post Payments Bank Ltd Incorporated on 17th August, 2016. The first PSU under DoP is born.The Department of Posts’ plan to set up a payments bank has come one step closer to reality with The India Post Payments Bank Ltd (IPPB) receiving the certificate of incorporation from the Registrar of Companies on Wednesday, 17th August, 2016.

No comments: