Wednesday, September 9, 2015

डाक टिकटों पर झलकेंगे रामायण-महाभारत के वृतांत


भारतीय डाक विभाग जल्द ही प्राचीन ग्रंथों के वृतांतों को डाक टिकट पर उकेरने की योजना को अमलीजामा पहनाने जा रहा है। विभाग डाक टिकटों पर रामायण और महाभारत के वृतांत को दर्शाएगा।

उक्त टिकटों की श्रृंखला को विभाग द्वारा दशहरे के दौरान  जारी करने की योजना है । प्रथम चरण में विभाग द्वारा उक्त दोनों ग्रंथों पर आठ लाख डाक टिकट छपवाए जाएंगे। टिकटों की श्रृंखला में कुरुक्षेत्र में हुए महाभारत के रण एवं रामायण के प्रमुख किस्सों को दर्शाया जाएगा। 

पिछले दिनों महिला सशक्तिकरण के उपर डाक टिकट जारी करते हुए संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा, ‘मैंने इस बारे में डाक टिकट संग्रह बोर्ड के साथ चर्चा की है। डाक टिकटें रामायण और महाभारत श्रृंखला पर जारी की जानी चाहिए। यह देश की महान सांस्कृतिक धारणाओं का सम्मान होना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि विभिन्न हस्तियों पर जारी डाक टिकटें केवल स्मृति के तौर पर सहेज कर रखने के लिये नहीं बल्कि नियमित उपयोग के लिये उपलब्ध होंगी।

No comments: