Thursday, November 14, 2013

आखिर डाक टिकटों पर भी आ ही गए सचिन तेंदुलकर



जीवित होते हुए डाक-टिकटों पर आने का  भारत में विरले लोगों को ही सम्मान मिला है। आज 14 नवम्बर, 2013 को इस कड़ी में एक नाम जुड़ गया मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का, जब उनके 200 वें टेस्ट मैच को यादगार बनाने के लिए भारतीय डाक विभाग ने दो स्मारक डाक टिकट जारी किए। 20 रूपये मूल्य वर्ग में जारी ये प्रत्येक दोनों डाक टिकट 30.1 लाख की  संख्या में मुद्रित हो रहे हैं, ताकि उनके चाहने  वाले इसे यादगार रूप में सहेज कर रख सकें। इसके साथ 24.1 लाख मिनिएचर शीट और 16 .1 लाख शीटलेट्स भी मुद्रित कराई जा रहे हैं।  पर अभी ये डाक टिकट पाने के लिए थोडा इंतज़ार करना होगा, आखिर इतनी ज्यादा संख्या में जो छाप रहे हैं। इन्हें फेज्ड  मैनर में विभिन्न फिलेटलिक ब्यूरोज में उपलब्ध कराया जायेगा। 





(Photos Courtesy : Mid day)




No comments: