Thursday, December 13, 2012

भारतीय डाक की बैंक एवं बीमा कारोबार को संवारेगी इन्फोसिस

भारतीय डाक विभाग ने  बैंकिंग और बीमा कारोबार का कायाकल्प करने की 700 करोड़ की योजना के लिए इन्फोसिस को चुना है। इसके तहत भारतीय डाक के 1,50,000 डाकघरों में बैंकिंग व बीमा कारोबार के परिचालन को नया रुप दिया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत इन्फोसिस, भारतीय डाक के लिए 1,000 एटीएम भी लगाएगी।


इन्फोसिस के बयान में कहा गया है कि इस पहल का उद्देश्य भारतीय डाक को तकनीकी रूप से सक्षम बाजार अग्रणी बनाना है। यह ‘भारतीय डाक 2012’ का ही एक हिस्सा है। इसके तहत विभाग के कामकाजों में पादर्शिता, संचालन में सुधार आदि लाना है।

1 comment:

Shyama said...

India Post getting Hi-tech now.