Tuesday, October 9, 2012

'विश्व डाक दिवस' पर उत्कृष्टता हेतु सम्मान

भारतीय डाक विभाग द्वारा 'विश्व डाक दिवस' पर होटल मिलन पैलेस, सिविल लाइन्स में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रवर डाक अधीक्षक, इलाहाबाद मंडल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में श्री अशोक कुमार गुप्ता, पोस्टमास्टर जनरल इलाहाबाद परिक्षेत्र ने किया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कृष्ण कुमार यादव, निदेशक डाक सेवायें, इलाहाबाद परिक्षेत्र ने किया। कार्यक्रम में जहाँ तमाम डाक सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया गया वहीं अधिकाधिक राजस्व देने वाले संस्थानों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल श्री अशोक कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि व्यवसायिकता के इस दौर में बिना स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा के कोई भी संगठन उन्नति नहीं कर सकता और डाक विभाग भी इस क्षेत्र में तमाम नये कदम उठा रहा है। डाक विभाग जहाँ नित् नई सेवायें लागू कर रहा है, वहीं विभाग ने अपनी परम्परागत छवि को प्रतिस्पर्धा के तहत कारपोरेट इमेज में भी तब्दील करने का प्रयास किया है।

निदेशक डाक सेवायें श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक विभाग अपने ग्राहकों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए लोगों से संवाद कायम करना बेहद जरूरी है। इस परिप्रेक्ष्य में प्रोजेक्ट एरो के तहत जहांँ विभाग ने कोर सेक्टर पर ध्यान दिया है वहीं स्टाफ को ग्राहकों से अच्छे व्यवहार हेतु भी प्रशिक्षित किया जा रहा है। श्री यादव ने कहा कि एक तरफ विभिन्न कारपोरेट एवं सरकारी व अद्र्व सरकारी विभागों की आवश्यकतानुसार तमाम सेवायें आरम्भ की गई हैं, वहीं बुक नाउ-पे लेटर, बल्क मेल पर छूट, फ्री पिकअप जैसी स्कीमों के तहत डाक सेवाओं को और आकर्षक बनाया गया है। इस अवसर पर डाक सेवाओं से संबंधित कारपोरेट कस्टमर मीट/बिजनेस मीट का भी आयोजन हुआ । विभिन्न प्रीमियम सेवाओं मसलन- स्पीड पोस्ट, एक्सप्रेस पार्सल पोस्ट, बिजनेस पोस्ट, बिल मेल सर्विस, डायरेक्ट पोस्ट, मीडिया पोस्ट, ई-पोस्ट, ई-पेमेण्ट, लाजिस्टिक पोस्ट, फ्री पोस्ट, डाक जीवन बीमा, बचत बैंक सेवायें, फिलेटली इत्यादि के संबंध में जानकरी दी गई।

विश्व डाक दिवस के अवसर पर उन संस्थानों के प्रतिनिधियों का भी सम्मान किया गया, जो कि डाक विभाग को अधिकाधिक व्यवसाय देते हैं। इनमें श्री बी बी सिंह, सचिव, लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश, श्री जे पी गर्ग, निदेशक, कर्मचारी चयन आयोग, श्री आर मीना, सदस्य सचिव, रेलवे भर्ती बोर्ड, उत्तर मध्य रेलवे, श्री राम मूर्ति यादव, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी, रेलवे भर्ती सेल, इलाहाबाद को पोस्टमास्टर जनरल द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अलावा इलाहाबाद परिक्षेत्र में विभिन्न सेवाओं उत्कृष्ट कार्य करने हेतु भी सम्मानित किया गया। इनमें श्री राम नारायन, प्रवर अधीक्षक डाकघर, इलाहाबाद को अधिकतम राजस्व अर्जन हेतु, श्री टी बी सिंह, सीनियर पोस्टमास्टर इलाहाबाद प्रधान डाकघर को अन्तर्राष्ट्रीय धन अंतरण सेवा हेतु, श्री पी के पाठक, डाक निरीक्षक, सैदपुर, गाजीपुर को सर्वश्रेष्ठ डाक जीवन बीमा व्यवसाय हेतु, श्री राम चन्द्र शुक्ल शाखा डाकपाल डेज मेडिकल (टीएसएल उपडाकघर) इलाहाबाद, को ग्रामीण डाक जीवन बीमा हेतु, श्री रजनीश कुमार, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, इलाहाबाद मंडल को सर्वश्रेष्ठ मार्केटिंग हेतु एवं श्री नन्द लाल, पोस्टमैन, प्रधान डाकघर, इलाहाबाद को सर्वश्रेष्ठ डाकिया हेतु सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित जनों का स्वागत श्री राम नारायन, प्रवर अधीक्षक डाकघर, इलाहाबाद, आभार ज्ञापन श्री रहमतुल्लाह एवं कार्यक्रम का संचालन श्री राम नाथ यादव सहायक निदेशक, कार्यालय पोस्टमास्टर जनरल, इलाहाबाद द्वारा किया गया।

1 comment:

Unknown said...

हमने भी इलाहबाद के अख़बारों में आपका समाचार पढ़ा था..बेहतरीन कार्यक्रम के लिए बधाइयाँ.