Wednesday, April 7, 2010

पत्रों पर आधारित फिल्म 'जैपनीज वाइफ'

पत्रों की दुनिया किसे नहीं भाती. फोन और एसएमएस के सूचना और संपर्क-सूत्र बनने के इस दौर में भी पत्र के जरिये अपनी भावनाएं व्यक्त करना लोग भूले नहीं हैं. तभी तो अभी भी पत्रों की दुनिया पर फ़िल्में बनती रहती हैं. पंकज उदास द्वारा नाम फिल्म में गाया गया गाना- चिट्ठी आई है हर किसी की जुबान पर चढ़ा था. हाल ही में ' वेलकम टू सज्जनपुर' फिल्म की थीम भी पत्र ही थे. अब मशहूर फिल्मकार अपर्णा सेन ने सूचना और भावभिव्यक्ति के इस सबसे पुराने माध्यम पत्र लेखन की थीम पर ' जैपनीज वाइफ' फिल्म का निर्माण किया है. यह फिल्म अंग्रेजी राइटर कुणाल बसु की शॉर्ट स्टोरी पर बेस्ड है। यह फिल्म अंग्रेजी और बांग्ला में बनी है।

फिल्म में नायक और नायिका पत्र-मित्र हैं। यह फिल्म सुंदरवन के टीचर स्नेहमोय और जापानी लडकी मियोग की अनूठी प्रेम कहानी पर आधारित है। ये दोनों पत्रों के जरिए एक दूसरे से मिलते हैं और दोनों में प्यार हो जाता है। और तो और दोनों पत्रों के माध्यम से शादी भी कर लेते हैं। सुन रहे हैं न, अभी तक नेट पर लोग शादियाँ कर लेते थे, अब पत्रों द्वारा. सबसे रोचक तो यह है कि पत्र-मित्रता द्वारा हुई उनकी शादी को 15 साल हो गए हैं, लेकिन उन्होंने एक दूसरे को देखा तक नहीं है। तो आप भी डाकिया बाबू के साथ इस फिल्म का लुत्फ़ उठाईयेगा और एक बार फिर से पत्रों कि दुनिया में पहुँच जाइएगा !!
(चित्र में फिल्म की नायिका राईमा सेन )

10 comments:

Udan Tashtari said...

अब तो उम्र गुजरी डाकिया बाबू..अब क्या उम्मीद करें. :)

Akshitaa (Pakhi) said...

हम भी यह फिल्म देखेंगें.

_________________________
पाखी की दुनिया में जरुर देखें-"पाखी की हैवलॉक द्वीप यात्रा" और हाँ अपने कमेंट भी दें !!

डॉ. मनोज मिश्र said...

बढ़िया जानकारी.

Anonymous said...

खूबसूरत प्रस्तुति...आपका ब्लॉग बेहतरीन है..शुभकामनायें.


************************
'सप्तरंगी प्रेम' ब्लॉग पर हम प्रेम की सघन अनुभूतियों को समेटे रचनाओं को प्रस्तुत करने जा रहे हैं. यदि आप भी इसमें भागीदारी चाहते हैं तो अपनी 2 मौलिक रचनाएँ, जीवन वृत्त, फोटोग्राफ hindi.literature@yahoo.com पर मेल कर सकते हैं. रचनाएँ व जीवन वृत्त यूनिकोड फॉण्ट में ही हों.

सुशीला पुरी said...

बहुत बढ़िया जानकारी ...मोबाइली समय मे .

www.dakbabu.blogspot.com said...

@ समीर जी,
उम्र की क्या बात है, आप तो अभी भी....आगे समझदार हैं.

www.dakbabu.blogspot.com said...

@ पाखी बेटा,
देखकर हमें भी बताना.

www.dakbabu.blogspot.com said...

आप सभी का आभार कि अपने हमारी हौसलाअफ़जाई की व हमारे ब्लॉग पर आये. अपना स्नेह इसी तरह बनाये रखें.

Bhanwar Singh said...

Bahut khub..ham bhi dekhne jayenge.

संजय भास्‍कर said...

बहुत बढ़िया जानकारी