Sunday, March 8, 2009

अमेरिकी राष्ट्रपति को रोज मिलते हैं 40,000 पत्र

कौन कहता है कि लोग अब पत्र नहीं लिखते। दुनिया की मशहूर हस्तियांँ इस बात की गवाह हैं कि लोगों में अभी भी पत्र लिखने का क्रेज कायम है। नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को प्रतिदिन करीब 40,000 पत्र मिलते हैं। हालांकि वह इनमें से केवल 10 का ही जवाब दे पाते हैं। यह आंकड़ा खुद राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सार्वजनिक किया। उन्होंने व्हाइट हाउस में बुलाए गए हेल्थ सेमिनार के समापन समारोह में इस बात का खुलासा किया। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि मुझे हर दिन 40,000 पत्र मिलते हैं। यद्यपि मैं सभी 40,000 पत्र तो नहीं पढ़ पाता लेकिन मेरा स्टाफ हर दिन 10 पत्रों को चुनता है जो कि मैं पढ़ता हूँ और इनमें से अधिकतर का जवाब देने की हरसंभव कोशिश करता हूँ। राष्ट्रपति बराक ओबामा का मानना है कि यह जनता से संपर्क में रहने का एक नायाब तरीका है।

1 comment:

शरद कुमार said...

पत्रों की महिमा न तो कम हुयी है न कम होगी.तलबगार अपनी पसंद कि चीज ढूंढ़ ही लेता है.