Friday, November 21, 2008

देश के प्रथम सांसद दंपति पर डाक टिकट

भारतीय डाक विभाग ने देश के प्रथम सांसद दंपति जोकिम और वाॅयलट अल्वा के सम्मान में २० नवम्बर 2008 को पॉँच रुपये का एक स्मारक डाक टिकट जारी किया। गौरतलब है कि जोकिम का जन्म मद्रास में 21 जनवरी 1907 को हुआ था जबकि वाॅयलट 24 अप्रैल 1908 को अहमदाबाद में जन्मी थीं। दोनों की 1937 में शादी हुई। वर्ष 1952 में वायलेट राज्य सभा और जोकिम तत्कालीन बांबे राज्य से लोक सभा के लिए चुने गए थे।

2 comments:

Shyama said...

भारतीय डाक विभाग ने देश के प्रथम सांसद दंपति जोकिम और वायलट अल्वा के सम्मान में २० नवम्बर 2008 को पॉँच रुपये का एक स्मारक डाक टिकट जारी किया।
______________________________
डाक टिकट धरोहरों के साथ-साथ व्यक्तित्व को भी जिन्दा रखते हैं.

Amit Kumar Yadav said...

ऐसे लोग युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत होते हैं. डाक विभाग को इस कदम के लिए बधाई.